Joke 1:
जॉली (ऐलन सोली से) :- क्यों बे तेरी आँखें क्यों सूजी हुई हैं ?
ऐलन सोली :- कल तेरी भाभी के जन्मदिन का केक लाया था।
जॉली :- लेकिन इसका आँख सूजने से क्या सम्बंध हुआ भला, कुछ बताओगे ?
ऐलन सोली :- यार, तेरी भाभी का नाम है तपस्या, लेकिन साले केक वाले
दुकानदार ने लिख दिया.. “हैप्पी बर्थ डे समस्या” !
जॉली :- बस, क्या था तेरी भाभी ने तो …..
Joke 2 :
देवर अभी छत की 6-7 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि…
भाभी :- देवर जी क्या कर रहे हैं….?
देवर – चिड़िया को दाना देने जा रहा हूं….
भाभी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए मामा के घर गई है ।
Joke 3:
भाभी अपने देवर से पूछी –
देवर जी, आप एग्जाम में पास क्यों नहीं हुए ?
देवर :- भाभी जी…
पेपर में सवाल ही ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं था।
भाभी :- तो फिर आपने उनके जवाब कैसे लिखे ?
देवर :- मैंने भी जवाब वैसा ही लिखा, जो टीचर को पता नहीं था।
Joke 4:
टीचर : बीरबल कौन था ?
पप्पू : पता नहीं मैडम ?
टीचर : पढाई पर ध्यान दो, तो पता चले।
पप्पू : मैडम, राजेश, विक्की और सौरव कौन है?
टीचर : मुझे क्या पता।
पप्पू : बेटी पर ध्यान दो, तो पता चले !
Joke 5:
टीचर ने पप्पू से लेट स्कूल आने की वजह पूछी,सबसे अच्छे ऑनलाइन कोर्स
पप्पू ने कहा – मम्मी और पापा में लड़ाई हो रही थी ,
टीचर – हो सकता है,
लेकिन तुम्हे देरी क्यों हुई ?
पप्पू – मेरा एक जूता मम्मी के हाथ में था
और दूसरा पापा के !
You may also like
चूहा हो या` छिपकली मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
इन आठ निशान` में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए 5 हेल्दी चाय के विकल्प
5 तोतों ने` चिड़ियाघर की इज्जत पानी में मिला दी, दर्शक आते तो उन्हें देते गंदी-गंदी गाली
क्या आप जानते` हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई